अरुणाचल दुर्घटना : जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति को गंभीर हालत में असम के अस्पताल में भर्ती कराया गया

अरुणाचल दुर्घटना : जीवित बचे एकमात्र व्यक्ति को गंभीर हालत में असम के अस्पताल में भर्ती कराया गया

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 03:06 PM IST

डिब्रूगढ़/तिनसुकिया, 12 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना में बचे एकमात्र व्यक्ति को गंभीर हालत में डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्ननिल पॉल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बुधेश्वर दीप (23) को शुरू में तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए डिब्रूगढ़ ‘रेफर’ कर दिया।

एएमसीएच के अधीक्षक डॉ. ध्रुवज्योति भुयां ने बताया कि दीप की हालत गंभीर है।

भुयां ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”उन्हें सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल हम यह नहीं कह सकते कि वे खतरे से बाहर हैं।”

चिकित्सकों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है। उन्होंने बताया कि आंतरिक चोटों के कारण दीप ‘सदमे और आघात’ की स्थिति में थे।

बुधेश्वर दीप इस दुर्घटना में बच गये और बड़ी मुश्किल से पैदल चलकर निकटतम चिपरा जीआरईएफ शिविर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी और बचाव अभियान शुरू किया गया।

अरुणाचल प्रदेश के एक सुदूर इलाके में एक ट्रक के खाई में गिरने से उसमें सवार असम के तिनसुकिया जिले के कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग लापता हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति से प्राप्त सूचना के आधार पर बताया था कि राज्य के पूर्वी हिस्से में स्थित अंजॉ जिले के हयूलियांग-चागलागम रोड पर यह दुर्घटना आठ दिसंबर को हुई। इस ट्रक पर तिनसुकिया जिले के 22 मजदूर सवार थे।

तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्ननिल पॉल ने कहा, ‘‘हमें बृहस्पतिवार को अपराह्न तीन बजे एकमात्र जीवित व्यक्ति मिला और प्रारंभिक उपचार के बाद उसे डिब्रूगढ़ ले जाया गया।’’

उन्होंने कहा कि तिनसुकिया से अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार को दुर्घटनास्थल पर पहुंची और ‘हम अंजॉ जिला प्रशासन के संपर्क में हैं’।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश