Tejas Networks Share: टाटा का शेयर 65% तक फिसलने के बाद बना रॉकेट, अचानक उड़ान भरते ही निवेशक हुए हैरान!

तेजस नेटवर्क्स के शेयर में 7% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 499.95 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने भारतनेट फेज-III प्रोग्राम में पैकेज संख्या के आधार पर सबसे बड़े सप्लायर के रूप में अपनी प्रमुख स्थिति की घोषणा की है।

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 04:49 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 05:00 PM IST

(Tejas Networks Share / Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • तेजस नेटवर्क्स के शेयर 7% उछलकर 499.95 रुपये पर पहुँचे।
  • कंपनी भारतनेट फेज-III के पैकेज संख्या के हिसाब से सबसे बड़ा सप्लायर बनी।
  • पिछले साल शेयर 1342 रुपये से गिरकर 456.10 रुपये पर पहुंच गए थे।

Tejas Networks Share: टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली। BSE में इंट्राडे के दौरान शेयर 7% से अधिक बढ़कर 499.95 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने घोषणा की कि वह भारत सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम भारतनेट फेज-III के लिए पैकेज संख्या के हिसाब से सबसे बड़े सप्लायर के रूप में उभरी है।

सबसे बड़ा सप्लायर बनी तेजस नेटवर्क्स

तेजस नेटवर्क्स ने अब तक घोषित 12 भारतनेट फेज-III पैकेज में से 7 के लिए IP रूटिंग इक्विपमेंट का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। कंपनी भारतनेट फेज-III में एनसीसी, पॉलीकैब, इनवेनिया-एसटीएल नेटवर्क्स, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स और आईटीआई के साथ पार्टनरशिप कर रही है। पैकेज संख्या के आधार पर यह कंपनी सबसे बड़ा सप्लायर बन गई है।

तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में पहले आई बड़ी गिरावट

हालांकि, तेजस नेटवर्क्स के शेयर पिछले कुछ समय से लगातार दबाव में रहे हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर से 65% से अधिक गिर चुके थे। 16 दिसंबर 2024 को शेयर 1342 रुपये पर थे, जो 9 दिसंबर 2025 को 456.10 रुपये तक लुढ़क गए। पिछले एक साल में शेयरों में 63% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई।

हाल की तेजी और निवेशकों के लिए संकेत

इस साल अब तक तेजस नेटवर्क्स के शेयर 60% से अधिक गिरे थे, जबकि पिछले छह महीने में 30% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। भारतनेट फेज-III में सबसे बड़े सप्लायर बनने की घोषणा के बाद शेयरों में आई यह तेजी निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत मानी जा रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

तेजस नेटवर्क्स ने किस प्रोग्राम के लिए सबसे बड़े सप्लायर का दर्जा पाया?

भारत सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम भारतनेट फेज-III के लिए।

तेजस नेटवर्क्स के शेयरों में हाल ही में कितनी तेजी आई?

शेयर BSE में 7% से अधिक बढ़कर 499.95 रुपये पर पहुंचे।

तेजस नेटवर्क्स के शेयर पहले कितने गिर चुके थे?

52 हफ्ते के हाई से शेयर 65% से अधिक गिर गए थे।

तेजस नेटवर्क्स किस-किस कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर रही है?

एनसीसी, पॉलीकैब, इनवेनिया-एसटीएल नेटवर्क्स, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स और आईटीआई।