CG SIR Updates/Image Source: IBC24
सरगुज़ा: CG SIR Updates: छत्तीसगढ़ के सरगुज़ा में एसआईआर प्रक्रिया के तहत अब तक 80 हजार फार्म जमा नहीं हो पाए हैं, जिससे जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इनमें से सबसे ज्यादा 24 हजार लोग शिफ्टेड पाए गए हैं, यानी ये लोग अब उस स्थान पर ही नहीं हैं। ऐसे में आशंका है कि इनमें से अधिकांश लोग रोज़ी-रोटी के लिए बाहर गए होंगे या फिर दूसरे राज्य से आकर छत्तीसगढ़ में रह रहे थे और अब वापस चले गए हैं।
CG SIR Updates: दरअसल, सरगुज़ा में 80 हजार मतदाताओं के एसआईआर फार्म जमा न हो पाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इनमें 18,638 मतदाता मृत हो चुके हैं, जिनका नाम वर्षों से नहीं कट सका है। इसके अलावा, 32,425 मतदाता शिफ्ट हो चुके हैं। सबसे बड़ी समस्या यह सामने आई है कि करीब 24,376 मतदाता गैरहाजिर हैं, यानी इनकी कोई जानकारी प्रशासन को नहीं मिल पा रही है। आशंका है कि ये लोग रोज़ी-रोटी की तलाश में बाहर गए होंगे।
CG SIR Updates: वहीं, 4,093 मतदाता ऐसे मिले जिनके नाम दो या दो स्थानों पर दर्ज थे। प्रशासन के सामने एक बड़ा मामला यह भी आया है कि बूथ क्रमांक 104 और 105 में 44 प्रतिशत ऐसे मतदाता हैं जो C टाइप के हैं यानी इनके माता-पिता या रिश्तेदारों के नाम पूरे भारत में कहीं भी नहीं मिल रहे। ऐसे में सवाल उठता है कि इनके नाम आखिर कैसे दर्ज किए जाएंगे। हालांकि प्रशासन का मानना है कि बाहर देश से आकर बसने वाले लोगों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। जो लोग छुटे हुए हैं उनके नाम नियम में दिए गए पात्र दस्तावेज जमा करने पर जोड़े जाएंगे।