Bharat Ranta to Dalai Lama: दलाई लामा को दिया जाएगा भारत रत्न!.. इन वजहों से सम्मान दिए जाने की अनुशंसा, आप भी पढ़ें
अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने किया दलाई लामा को भारत रत्न देने का समर्थन, केंद्र से करेंगे सिफारिश
Bharat Ratna to Dalai Lama recommended || Image- ANI News File
- 🔹 1. पेमा खांडू की केंद्र को सिफारिश
- 🔹 2. चीन को कोई अधिकार नहीं: दलाई लामा का उत्तराधिकारी
- 🔹 3. नालंदा बौद्ध परंपरा के विस्तार में दलाई लामा की भूमिका
Bharat Ratna to Dalai Lama recommended: नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि दलाई लामा को भारत रत्न प्रदान किया जाना चाहिए और वह तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु को भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार दिए जाने की सिफारिश करने के वास्ते केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे।
खांडू ने मंगलवार को ‘पीटीआई वीडियो’ के साथ एक साक्षात्कार में यह भी कहा कि अगले दलाई लामा के चयन पर चीन का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि तिब्बती बौद्ध धर्म का पालन मुख्य भूमि चीन में नहीं, बल्कि तिब्बत और भारत के हिमालयी क्षेत्रों में किया जाता है।
दलाई लामा को भारत रत्न दिए जाने के पक्ष में सांसदों के एक समूह के अभियान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह दलाई लामा ही थे जिन्होंने ‘नालंदा स्कूल ऑफ बुद्धिज्म’ का प्रचार और विस्तार किया।
Bharat Ratna to Dalai Lama recommended: खांडू ने कहा, ‘‘ आठवीं शताब्दी में नालंदा विश्वविद्यालय से कई गुरु तिब्बत गए। उस समय तिब्बत में ‘बोन’ धर्म था। ‘बोन’ धर्म और ‘बौद्ध’ धर्म के सम्मिश्रण से तिब्बती बौद्ध धर्म की अवधारणा का उदय हुआ और इस प्रकार बौद्ध धर्म पूरे तिब्बत में फैला।’’ उन्होंने कहा कि तिब्बती बौद्ध धर्म की अवधारणा हिमालय क्षेत्र में लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक फैली।
चौदहवें दलाई लामा को 1959 में तिब्बत पर चीनी आक्रमण के बाद भारत भागने पर मजबूर होना पड़ा था। तब से वे अन्य निर्वासित तिब्बतियों के साथ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रह रहे हैं।

Facebook



