Anganwadi Recruitment 2025 Latest Vacancy: आँगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका बनने का शानदार मौक़ा.. खुल रहे 66 नए केंद्र, बड़े पैमाने पर निकलेगी भर्तियां
राजधानी के होटल लेक व्यू को डिजाइन,निर्माण,संचालन और हस्तांतरण के आधार पर पीपीपी मोड में सौंपने का भी फैसला शामिल है। इ
Anganwadi Recruitment 2025 Latest Vacancy || Image- Live Law file
- 🔹 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना को मंजूरी
- 🔹 लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिलेगा अतिरिक्त लाभ
- 🔹 लेक व्यू होटल को PPP मोड में सौंपने का निर्णय
Anganwadi Recruitment 2025 Latest Vacancy: भोपाल: राजधानी में चल रही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुवाई में चल रही कैबिनेट की बैठक ख़त्म हो गई है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने जनहित और प्रदेशहित में कई बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनमें महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की स्वीकृति और इन केंद्रों के लिए पदों की स्वीकृति व आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।
Madhya Pradesh cabinet meeting decisions
इसी तरह निर्णयों में लाडली बहनों से जुड़ा निर्णय भी शामिल है। बताया गया है कि, लाडली बहनो को इस बार राखी पर मोहन सरकार का तोहफा मिलेगा। हर महीने मिलने वाली 1250 की राशि में 250 रुपये रक्षा बंधन के दिए जाएंगे जायेंगे। 1500 रु की राशि खातों में ट्रांसफर होगी।
Anganwadi Recruitment 2025 Latest Vacancy: इसी तरह अन्य निर्णयों में राजधानी के होटल लेक व्यू को डिजाइन,निर्माण,संचालन और हस्तांतरण के आधार पर पीपीपी मोड में सौंपने का भी फैसला शामिल है। इसके अलावा लीज रजिस्ट्रेशन और स्टांप ड्यूटी की प्रतिपूर्ति विभागीय बजट से किए जाने पर भी निर्णय लिया गया। कैबिनेट की बैठक में भारतीय स्टांप अधिनियम 1899 के अनुच्छेद 1 क के तहत भारतीय स्टांप (मध्यप्रदेश संशोधन) विधेयक 2025 को मंजूरी मिल गई है।
इसके अतिरिक्त महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की स्वीकृति और इन केंद्रों के लिए पदों की स्वीकृति व आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण का प्रस्ताव मंजूर किया गया है।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी#MPCabinetDecisions https://t.co/Ah2homHpa0
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 9, 2025

Facebook



