अरुणाचल पुलिस ने एक गिरोह से जुड़े चार लुटेरों को किया गिरफ्तार

अरुणाचल पुलिस ने एक गिरोह से जुड़े चार लुटेरों को किया गिरफ्तार

अरुणाचल पुलिस ने एक गिरोह से जुड़े चार लुटेरों को किया गिरफ्तार
Modified Date: May 3, 2025 / 08:59 pm IST
Published Date: May 3, 2025 8:59 pm IST

ईटानगर, तीन मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिले के कार्सिंगसा में राष्ट्रीय राजमार्ग-415 पर जनवरी से अब तक हुई लूटपाट की घटनाओं में संलिप्त एक गिरोह के चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

यह गिरोह इनर लाइन परमिट (आईएलपी) और तस्करी के सामान की जांच की आड़ में निर्दोषों को निशाना बनाता था और इसके सदस्य लोगों को खंजर दिखाकर धमकाते थे तथा नकदी ‍एवं कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां बताया कि इस संबंध में कई प्राथमिकियां दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि बांदरदेवा पुलिस थाने में भी भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत दो मामले दर्ज किए गए।

 ⁠

नाहरलगुन के पुलिस अधीक्षक मिहिन गैंबो ने एक बयान में कहा कि नाहरलगुन के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) लोंगडो और बांदेरदेवा पुलिस थाना प्रभारी किपा हमक की देखरेख में एक जांच टीम का गठन किया गया है।

जांचकर्ताओं ने सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों सहित महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए और गहन तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बृहस्पतिवार को कार्सिंगसा में एक और लूटपाट की कोशिश कर रहे दो संदिग्धों को रोका। उनमें से एक भागने में सफल रहा, लेकिन 19 वर्षीय पाटे बगांग को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान बगांग ने तीन साथियों के नाम बताए जिसके बाद एक त्वरित अभियान चलाया गया और ‘6 किलो’ से तदर रार (24), किमिन से नगुरंग ताको (23) और चंदन नगर से ताबिया कापा (27) को गिरफ्तार किया गया।

जांच से पता चला कि चारों आरोपी आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ ईटानगर राजधानी क्षेत्र के विभिन्न पुलिस थानों में लूटपाट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

भाषा

प्रीति प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में