अरुणाचल प्रदेश विधानसभा भारत की सबसे प्रगतिशील विधायिकाओं में से एक : राज्यपाल परनाइक

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा भारत की सबसे प्रगतिशील विधायिकाओं में से एक : राज्यपाल परनाइक

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 08:51 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 08:51 PM IST

ईटानगर, 19 जून (भाषा)अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के टी परनाइक ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा के एक ‘‘आधुनिक और कागज रहित’’विधायिका के रूप में परिवर्तित किये जाने की सराहना करते हुए इसे ‘गौरवशाली स्थान’ करार दिया।

उन्होंने यहां राजभवन में आयोजित एक बैठक के दौरान प्रगतिशील सुधारों के लिए विधानसभा अध्यक्ष तेसम पोंगटे की भी सराहना की।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि परनाइक ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता उपकरणों को अपनाने और विधानसभा को ‘‘पूरी तरह से डिजिटल और कागज रहित प्रणाली’’ में तब्दील करने में अध्यक्ष के अभिनव प्रयासों की सराहना की।

राज्यपाल ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया, जो अरुणाचल प्रदेश विधानसभा को देश की सबसे प्रगतिशील सोच वाली विधायिकाओं में शामिल करता है।

बैठक के दौरान पोंगटे ने परनाइक को विधानसभा के आगामी स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी तथा उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें औपचारिक निमंत्रण दिया।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश