ईटानगर, 29 अक्टूबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के टी परनाइक ने मंगलवार को सेना के अधिकारियों के साथ सीमा प्रबंधन के मुख्य पहलुओं पर चर्चा की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल और सेना के अधिकारियों के बीच आधुनिक रणनीति और सुरक्षा को बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा हुई।
तवांग जिले में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर विभिन्न सीमा चौकियों पर सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान राज्यपाल ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ रहने की सलाह दी।
करीब एक दशक पहले ‘4 कोर’ की कमान संभाल चुके परनाइक ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय सीमा अत्यधिक सामरिक महत्व की है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बहुत संवेदनशील है।
विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल ने सैनिकों को स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने तथा सद्भावना को मजबूत करने की भी सलाह दी।
इससे पहले दिन में परनाइक ने तवांग युद्ध स्मारक पर 1962 के शहीदों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की।
यह स्मारक 1962 के भारत-चीन युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों की याद में बनाया गया है।
भाषा योगेश वैभव
वैभव