अरुणाचल प्रदेश : दुर्घटना स्थल से तीन और शव बरामद किए गए
अरुणाचल प्रदेश : दुर्घटना स्थल से तीन और शव बरामद किए गए
ईटानगर, 14 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में 22 मजदूरों को लेकर आ रहे मिनी ट्रक के शुक्रवार को गहरी खाई में गिरने की घटना में मारे गए तीन और लोगों के शव रविवार को बरामद किये गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य आपदा प्रबंधन सचिव दानी शालू ने यहां एक बयान में कहा कि शुक्रवार से अब तक दुर्घटनास्थल से 20 शव बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शव उनके परिजनों को सौंप दिये गए हैं।
अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना आठ दिसंबर की शाम को जिले के हयूलियांग से लगभग 40 किलोमीटर दूर घटी। दस दिसंबर की शाम को, एक जीवित व्यक्ति खाई से बाहर निकलने में कामयाब रहा और पास के सीमा सड़क कार्यबल (बीआरटीएफ) के श्रम शिविर तक पहुंचा, जिसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया।
शालू ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और सेना की संयुक्त टीम द्वारा चलाया जा रहा तलाशी अभियान शनिवार शाम को कम दृश्यता के कारण रोक दिया था और रविवार सुबह छह बजे इसे फिर शुरू किया गया।
भाषा धीरज देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



