बजट-पूर्व बैठक में अरुणाचल ने प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए केंद्र से समर्थन मांगा
बजट-पूर्व बैठक में अरुणाचल ने प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए केंद्र से समर्थन मांगा
ईटानगर, 11 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मेन ने केंद्रीय बजट 2026-27 से पहले नयी दिल्ली में केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई परामर्श बैठक में राज्य की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से समर्थन मांगा।
इस दौरान उन्होंने राज्य के मजबूत वित्तीय अनुशासन रिकॉर्ड को भी रेखांकित किया।
अधिकारिक बयान के अनुसार, शनिवार को हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री, साथ ही वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में आगामी केंद्रीय बजट की रूपरेखा तय करने के लिए प्राथमिकताओं, वित्तीय चुनौतियों और नीतिगत सुझावों पर चर्चा की गई।
परामर्श के दौरान मेन ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की भौगोलिक दुर्गमता और लंबे समय से जारी विकास संबंधी चुनौतियों के बावजूद राज्य ने हाल के वर्षों में निरंतर प्रगति की है और अरुणाचल प्रदेश वित्तीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2006 के अनुरूप सख्त वित्तीय अनुशासन का पालन करता आ रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य अपनी सभी निर्धारित देनदारियों का समय पर भुगतान कर रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने प्राथमिक अवसंरचना परियोजनाओं पर जोर दिया, जिनमें ईटानगर और अन्य शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति और जल निकासी प्रणालियों का विस्तार शामिल है।
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


