गुजरात चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- ‘यहां AAP और BJP में है सीधी टक्कर, कांग्रेस के वोटर न करें वोट बर्बाद’

Gujarat Election 2022: अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है।

  •  
  • Publish Date - November 14, 2022 / 10:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

CM kejriwal

Gujarat Election 2022: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। उन्होंने गुजरात के लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस पर अपना वोट बर्बाद नहीं करें, इसके बजाय ‘आप’ को वोट दें। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि 1 और 5 दिसंबर को होने वाले 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ चार-पांच सीटें मिलेंगी।

बीजेपी गुजरात में पिछले 27 साल से सत्ता में है। लेकिन इस बार, केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी चुनाव में बार-बार दोहरा रही है कि कांग्रेस जमीन खो रही है और खुद को बीजेपी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश कर रही है। इसके लिए पार्टी गुजरात में बड़ा अभियान चला रही है।

कांग्रेस का वोट शेयर 13 फीसदी से नीचे गिरेगा- केजरीवाल

बता दें कि ‘आप’ 178 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने अहमदाबाद में कहा, “मेरा अनुमान है कि कांग्रेस का वोट शेयर 13 प्रतिशत से नीचे गिर जाएगा और उसे 4-5 सीटें मिलेंगी। यहां AAP और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है।” उन्होंने कांग्रेस के जमीनी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जो अब भी कांग्रेस को वोट देने की योजना बना रहे हैं, ऐसा करके अपना वोट बर्बाद न करें।

केजरीवाल ने आगे कहा, “लोगों को आम आदमी पार्टी को वोट देना चाहिए, जो आपके बच्चों और आपके परिवार को उम्मीद दे रही है।” उन्होंने दावा किया कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, कांग्रेस पूरी तरह से टूट रही है। कांग्रेस को कोई वोट नहीं करने जा रहा है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें