Arvind Kejriwal VIral Video: गालियां की लिस्ट तैयार करते हुए मोदी और केजरीवाल! पीएम मोदी के संबोधन के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पूर्व सीएम का वीडियो, देखें आप भी
Arvind Kejriwal VIral Video: गालियां की लिस्ट तैयार करते हुए मोदी और केजरीवाल! पीएम मोदी के संबोधन के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पूर्व सीएम का वीडियो, देखें आप भी
Arvind Kejriwal VIral Video | Photo Credit: X Handle
- अरविंद केजरीवाल का पुराना वीडियो वायरल
- गालियों की सूची पढ़ते दिख रहे हैं
- यूजर्स का तंज
नई दिल्ली: Arvind Kejriwal VIral Video राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तो आम हैं, लेकिन कई बार ये गालियों की लिस्ट तक पहुंच जाते हैं। दरअसल, आज पीएम मोदी बिहार के दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उनको और उनकी मां के लिए अपशब्द कहे जाने पर पीएम मोदी ने आज पहली बार प्रतिक्रिया दी।
Arvind Kejriwal VIral Video जिसके बाद अब दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अरविंद केजरीवाल ने सार्वजनिक मंच से अपने खिलाफ बोली गई गालियों की एक लंबी सूची पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है, लेकिन पीएम मोदी की संबोधन के बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक यूजर्स ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘जब केजरीवाल ने गालियों की सूची पढ़ी थी। पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों ही गालियों की सूची तैयार करते हैं।’
जब केजरीवाल ने गालियों की सूची पढ़ी थी।
पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों ही गालियों की सूची तैयार करते हैं। pic.twitter.com/kjq3IqOmZD
— Lutyens Media (@LutyensMediaIN) September 2, 2025

Facebook



