India Pak Ceasefire: सीजफायर का ऐलान होते ही अब भारत में सियासी जंग! कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

सीजफायर का ऐलान होते ही अब भारत में सियासी जंग! As soon as ceasefire was announced, now there is political war in India

India Pak Ceasefire: सीजफायर का ऐलान होते ही अब भारत में सियासी जंग! कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

Congress Observer for Bihar Election । Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: May 10, 2025 / 07:11 pm IST
Published Date: May 10, 2025 7:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत और पाकिस्तान ने शाम 5 बजे से थल, जल और आकाश में सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला किया।
  • कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की।

नई दिल्लीः India Pak Ceasefire: भारत और पाकिस्तान ने युद्ध विराम पर सहमति जता दी है। भारत ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। इसी बीच अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वाशिंगटन डीसी से आई अभूतपूर्व घोषणाओं के संदर्भ में अब यह राष्ट्रीय आवश्यकता बन गई है कि प्रधानमंत्री एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करें और देश के राजनीतिक दलों को विश्वास में लें, ताकि इस संकट की घड़ी में राष्ट्रीय हितों की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। संसद का एक विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए, जिसमें पिछले अठारह दिनों की घटनाओं विशेषकर पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से लेकर अब तक की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की जाए और आगे की दिशा तय की जाए, ताकि देश एकजुट होकर सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन कर सके।’

Read More : India Pakistan War LIVE Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति, रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू, देखें लाइव अपडेट

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने की पुष्टि

India Pak Ceasefire: सीजफायर की पुष्टि करते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि आज दोपहर 3,35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई थी। इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक देंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है। मिसरी ने कहा कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

Read More : What is Ceasefire: अब एक-दूसरे पर हमले नहीं करेंगे भारत और पाकिस्तान, जानिए आखिर क्या होता है सीजफायर? 

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कही ये बात

वहीं, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि भारत और पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए हैं, अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना। भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक घोषित हुए संघर्षविराम के पीछे बड़ी कूटनीतिक वजह है, विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस। जयशंकर बीते कई दिनों से अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ लगातार बातचीत में शामिल थे।

Read More : India-Pakistan Ceasefire News: सीजफायर के लिए सहमत हुए भारत-पाकिस्तान, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कही ये बात 

क्या होता है सीजफायर

दरअसल, युद्धविराम यानी सीजफायर एक सैन्य समझौता है, जिसका प्राथमिक उद्देश्य युद्ध के पूरे क्षेत्र में शत्रुता को खत्म करना है और निश्चित समय के लिए शांति बहाली है। युद्धविराम या सीज फायर दो देशों के बीच अस्थायी रूप से शांति बहाल करने जैसा होता है, जो लंबे समय तक चलने पर शांति स्थापित करने में मदद करता है। सीज फायर की घोषणा से शांति कायम करने और संघर्षरत दो देशों के बीच बातचीत का भी माहौल तैयार होता है। कई बार ये दुश्मन देशों के बीच बातचीत और समझौते को लेकर माहौल तैयार करने के लिए भी दोनों देशों की सहमति से लागू किया जाता है। या फिर किसी तीसरे देश या राज्य के हस्तक्षेप से भी संघर्ष विराम की घोषणा की जा सकती है, ताकि स्थायी रूप से शांति बहाली के लिए बातचीत का महौल बन सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।