Asaduddin Owaisi in Kashmir: आज कश्मीर में दहाड़ेंगे असदुद्दीन ओवैसी.. पाकिस्तान को देंगे मुहतोड़ जवाब, श्रीनगर के लिए रवाना हुए AIMIM चीफ

एक जनसभा में उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान को ऐसा जवाब देंगे कि वह दोबारा भारत के खिलाफ साजिश करने से पहले सौ बार सोचे।"

Asaduddin Owaisi in Kashmir: आज कश्मीर में दहाड़ेंगे असदुद्दीन ओवैसी.. पाकिस्तान को देंगे मुहतोड़ जवाब, श्रीनगर के लिए रवाना हुए AIMIM चीफ

Asaduddin Owaisi in Pahalgam || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 6, 2025 / 10:14 am IST
Published Date: May 6, 2025 10:14 am IST

Asaduddin Owaisi in Pahalgam: श्रीनगर: एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लिउए रवाना हो गए है। वे इसी महीने के 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार यहां पहुंचेंगे। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। श्रीनगर रवाना होने से पहले उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

Read More: DRDO and Navy Test Missile: भारत की नई शक्ति! MIGM मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को दी बधाई

उन्होंने कहा कि, ‘पाकिस्तान कभी यह नहीं मानेगा कि उसकी जमीन से आतंकी भारत में घुसपैठ कर रहे हैं और मासूम लोगों को मार रहे हैं।’ ओवैसी ने साफ कहा, ‘अब बात करने का समय खत्म हो गया है, अब सख्त जवाब देने का समय है।’

 ⁠

Asaduddin Owaisi in Pahalgam: उन्होंने जम्मू-कश्मीर में बार-बार हो रहे आतंकी हमलों पर चिंता जताते हुए कहा, “हर कुछ महीने में हम सेना, सीआरपीएफ जवानों या निर्दोष कश्मीरियों को खोते हैं। यह अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।” ओवैसी ने केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर पूरा समर्थन देते हुए कहा, “यह देश का मुद्दा है, कोई राजनीतिक मामला नहीं। सभी पार्टियों को चाहिए कि वो इस पर राजनीति न करें। हमारी पार्टी सरकार के हर फैसले का समर्थन करेगी।” इसके अलावे ओवैसी ने पाकिस्तान को एक “नाकाम देश” बताया और भारत सरकार से आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Read Also: IPS Officers Transfer & Posting: बदल दिए गए 7 जिलों के SP समेत 14 IPS अधिकारी.. आधी रात जारी हुई लिस्ट तो महकमें में मचा हड़कंप, जानें वजह

एक जनसभा में उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री पाकिस्तान को ऐसा जवाब देंगे कि वह दोबारा भारत के खिलाफ साजिश करने से पहले सौ बार सोचे।” ओवैसी ने 2008 के मुंबई हमलों की याद करते हुए एक भावुक किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि निजामाबाद (तेलंगाना) की एक लड़की, जो शादी के कुछ दिन बाद ही वीटी स्टेशन पर आतंकियों की गोलीबारी में मारी गई थी, वह उनकी जानकार थी। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान कभी नहीं मानेगा कि उसके देश से आतंकी भारत में आकर मासूमों को मारते हैं। समझाने का वक्त खत्म हो गया है।”


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown