Asaduddin Owaisi on Mughals: ‘मुस्लिम शासन के दौरान सिर्फ 80 मंदिर ही नष्ट किये गये’.. ओवैसी बोले, ‘मेरा मुगलों से कोई लेना-देना नहीं’..

एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, "मैं दोहराता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार मुसलमानों के प्रति नफरत के आधार पर वक्फ कानून बनाने के लिए विधेयक ला रही है। वे मुसलमानों की मस्जिदों, दरगाहों, कब्रिस्तानों को छीनने के लिए कानून ला रहे हैं...

Asaduddin Owaisi on Mughals: ‘मुस्लिम शासन के दौरान सिर्फ 80 मंदिर ही नष्ट किये गये’.. ओवैसी बोले, ‘मेरा मुगलों से कोई लेना-देना नहीं’..

Asaduddin Owaisi Latest Statement on Mughals || Image- Indian Express

Modified Date: March 2, 2025 / 08:56 pm IST
Published Date: March 2, 2025 8:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओवैसी का दावा: मुस्लिम शासन में सिर्फ 80 मंदिर नष्ट, हिंदू सम्राटों ने तोड़े हजारों
  • मराठा आरक्षण पर ओवैसी का बयान – मोदी सरकार को दी चुनौती
  • वक्फ बिल पर ओवैसी का आरोप – सरकार मुस्लिम संपत्तियां छीनने की साजिश कर रही

Asaduddin Owaisi Latest Statement on Mughals: हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को अमेरिकी इतिहासकार रिचर्ड एम. ईटन के कार्यों का हवाला देते हुए दावा किया कि मध्यकालीन भारत में “मुस्लिम शासन” के दौरान केवल 80 मंदिर नष्ट किए गए थे, जबकि कई हिंदू सम्राटों के अधीन हजारों पूजा स्थल ध्वस्त कर दिए गए थे।

Read More: Assistant Professor Latest Bharti Online Apply: हजारों पदों पर निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, 15 मार्च है लास्ट डेट, जानें कैसे करें आवेदन 

रिचर्ड एम. ईटन की किताब का दिया हवाला

ओवैसी ने कहा, “वे हर जगह मीडिया में कहते हैं कि 400 साल पहले मंदिरों को ध्वस्त कर दिया गया था। रिचर्ड एम. ईटन (अमेरिकी इतिहासकार) ने अपनी पुस्तक ‘टेम्पल डिसेक्रेशन एंड मुस्लिम स्टेट्स इन मीडिवल इंडिया’ में लिखा है कि 11वीं शताब्दी से 1600 तक – मुस्लिम शासन के दौरान केवल 80 मंदिर नष्ट किए गए थे।”

 ⁠

Asaduddin Owaisi Latest Statement on Mughals: यह बयान ओवैसी ने एआईएमआईएम की 67वीं पुनरुद्धार वर्षगांठ पर एक सभा को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा, “पुष्यमित्र शुंग ने हजारों बौद्ध पूजा स्थलों को ध्वस्त कर दिया। क्या आप उस पर कोई फिल्म बनाएंगे? पल्लव सम्राट नरसिंहवर्मन प्रथम ने 1640 ई. में चालुक्य की राजधानी वातापी में एक गणेश मूर्ति चुराई थी। ह्वेन त्सांग ने लिखा है कि शशांक ने एक बोधि वृक्ष को कटवाया था।” ओवैसी ने कहा कि मुगलों सहित अन्य सम्राटों का “कोई धर्म नहीं था,” लेकिन “उन्होंने अपने शासन का विस्तार करने के लिए धर्म का इस्तेमाल किया।”

मराठों को आरक्षण दो: ओवैसी

ओवैसी ने कहा, “10वीं शताब्दी में राजा इंद्र ने कालप्रिय मंदिर को ध्वस्त कर दिया था। वे मुझसे बोलने के लिए कहते हैं। मेरा मुगलों से क्या लेना-देना? वे सम्राट थे। सम्राटों का कोई धर्म नहीं होता। वे अपने शासन का विस्तार करने के लिए धर्म का इस्तेमाल करते हैं।”

Asaduddin Owaisi Latest Statement on Mughals: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर उन्हें छत्रपति संभाजी महाराज से लगाव है, तो सरकार को मराठों को आरक्षण देना चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर नरेंद्र मोदी और भाजपा को छत्रपति संभाजी महाराज से इतना लगाव है, तो मराठों को आरक्षण दें। आप ऐसा क्यों नहीं करते?”

वक्फ बिल मुस्लिम विरोधी: ओवैसी

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बोलते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार “मुसलमानों से नफरत के आधार पर” विधेयक ला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार यह कानून “मुसलमानों की मस्जिदों, दरगाहों, कब्रिस्तानों को छीनने” के लिए ला रही है।

Read Also: Dhamtari Crime News: छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, मामूली सी बात पर दिया वारदात को अंजाम 

Asaduddin Owaisi Latest Statement on Mughals: एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, “मैं दोहराता हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार मुसलमानों के प्रति नफरत के आधार पर वक्फ कानून बनाने के लिए विधेयक ला रही है। वे मुसलमानों की मस्जिदों, दरगाहों, कब्रिस्तानों को छीनने के लिए कानून ला रहे हैं। वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने वालों को पुरस्कृत करने के लिए।”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown