आसाराम का ऑडियो वायरल, कहा जल्दा ही बाहर आऊंगा, कोर्ट में रोने की बात झूठ!

आसाराम का ऑडियो वायरल, कहा जल्दा ही बाहर आऊंगा, कोर्ट में रोने की बात झूठ!

आसाराम का ऑडियो वायरल, कहा जल्दा ही बाहर आऊंगा, कोर्ट में रोने की बात झूठ!
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: April 28, 2018 11:21 am IST

नाबालिक से रेप के दोषी आसाराम को उम्रकैद की सजा हो गई है! बाबा को उम्रकैद की सजा मिलने के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल होने लगा जिसमें बाबा बता रहें हैं उनके साथ जो भी हो रहा है वो सब साजिश है! ऑडियो में बाबा कह रहे हैं कि मैं जल्द  ही बाहर आऊंगा. पहले शिल्पी  बेटी को निकलवाऊंगा फिर शरद को. उसके बाद मैं तुम लोगों के बीच आ जाऊंगा. बता दें कि ये ऑडियो फेसबुक पर वायरल हुआ था जिसके बाद इसे हटा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- बीजापुर में 8 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में असलहा बरामद

एक खबर के अनुसार सोशल मीडिया से ऑडियो हटाये जाने के बाद बाबा का ये संदेश एक ब्लॉग पर दिखा, इस बारे में जब आश्रम की प्रवक्ता नीलम दुबे से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। ब्लॉग पर वायरल हुए संदेश में बाबा बता रहे हैं कि  जितनी बड़ी गाज गिरती है, उतने बड़े रास्ते भी बन जाते हैं। ऊपर एक से एक कोर्ट हैं। कुछ लोग झूठ फैलाने में लगे हैं. रोने की बात झूठ है। 

 ⁠

वैसे जेल मैनुअल की बात की जाय तो हर कैदी के लिए टेलीफोन की सुविधा दी जाती है लेकिन इसका दुरुपयोग करने पर ये सुविधा छिन सकती है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में