ASHA worker Salary Hike: आशा कर्मियों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा, सैलरी में हो सकती है बंपर बढ़ोतरी, नड्डा से मुलाकात के बाद यहां के स्वास्थ्य मंत्री कह दी ये बड़ी बात

आशाकर्मियों को मिलने वाला बड़ा तोहफा, सैलरी में हो सकती है बंपर बढ़ोतरी, ASHA worker Salary Hike: Modi government can increase the salary

ASHA worker Salary Hike: आशा कर्मियों को मिलने वाला है बड़ा तोहफा, सैलरी में हो सकती है बंपर बढ़ोतरी, नड्डा से मुलाकात के बाद यहां के स्वास्थ्य मंत्री कह दी ये बड़ी बात

government teachers salary hike, image source: file

Modified Date: April 2, 2025 / 09:46 am IST
Published Date: April 2, 2025 7:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केंद्र आशाकर्मियों के मानदेय में वृद्धि करने पर विचार कर रहा है।
  • केरल में आशाकर्मियों द्वारा 51 दिनों से प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें वे मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
  • केंद्रीय मंत्री ने केरल को जल्द एम्स मिलने का आश्वासन दिया है।

तिरुवनंतपुरम : ASHA worker Salary Hike: केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने उन्हें बताया कि केंद्र सरकार आशाकर्मियों के मानदेय को बढ़ाने के मुद्दे पर विचार कर रही है। जॉर्ज ने कहा कि नड्डा ने मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) की समस्याओं और उनके मानदेय को बढ़ाने तथा उन्हें श्रम कानूनों के दायरे में लाने के राज्य सरकार के अनुरोध को विस्तार से सुना।

Read More : Waqf Amendment Bill: लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, इन पार्टियों ने किया सरकार का समर्थन, नड्डा के आवास पर देर रात हुई BJP की अहम बैठक

ASHA worker Salary Hike: दिल्ली में नड्डा से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में जॉर्ज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने उनसे प्रदर्शनकारी आशाकर्मियों से यह कहने को कहा कि वे केंद्रीय योजना के तहत आती हैं और केंद्र उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार कर रहा है। केरल में आशाकर्मियों का एक वर्ग 51 दिनों से सचिवालय के बाहर सेवानिवृत्ति पश्चात लाभ और मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। जॉर्ज ने कहा कि अगर केंद्र आशाकर्मियों को दिए जाने वाले मानदेयों में वृद्धि करता है, तो राज्य भी अपने आप इसमें बढ़ोतरी कर देगा। जॉर्ज ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं से संबंधित मुद्दों के अलावा, नड्डा ने तपेदिक खत्म करने के लिए राज्य के प्रयासों की प्रशंसा की और आश्वासन दिया कि केरल को जल्द ही एक विशेष योजना के तहत एम्स मिलेगा। जॉर्ज प्रदर्शनकारी आशाकर्मियों के मुद्दों पर नड्डा से मिलने दिल्ली आई थीं।

 ⁠

Read More : Indore Fake Encounter Case: फर्जी एनकाउंटर के मामले CBI का बड़ा एक्शन, SDOP और ASI को किया गिरफ्तार, जानें क्या हैं पूरा मामला

दिल्ली में जॉर्ज की प्रेस वार्ता पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ की महासचिव एम ए बिंदु ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने कुछ भी नया नहीं कहा है। उन्होंने सचिवालय के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मंत्री ने आशाकर्मियों द्वारा उठाई गई मांगों के बारे में कुछ नहीं कहा है। इस बीच, इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (इंटक) के प्रदेश अध्यक्ष आर चंद्रशेखरन ने प्रदर्शनकारी आशाकर्मियों को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की और राज्य सरकार से उनके साथ चर्चा करने एवं उनके मुद्दों को हल करने का आग्रह किया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।