Ashok Gehlot Video: कार में बैठे पूर्व सीएम का वीडियो हुआ वायरल, बाइक सवार युवक को कह रहे ये बात, देखें आप भी

Ashok Gehlot Video: कार में बैठे पूर्व सीएम का वीडियो हुआ वायरल, बाइक सवार युवक को कह रहे ये बात, देखें आप भी

  •  
  • Publish Date - July 4, 2025 / 04:55 PM IST,
    Updated On - July 4, 2025 / 04:55 PM IST

Ashok Gehlot Video | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अशोक गहलोत ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवक को रोका
  • युवक को दी हेलमेट पहनने की सलाह, बोले "लापरवाही मत करो"
  • वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

नई दिल्ली: Ashok Gehlot Video राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत आज हिंडौन दौरे पर है। इस दौरान उनका एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रही है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: Sehore News: स्मार्ट मीटर के नाम पर दहशत, हथियारबंद गनमैन के साथ में मीटर लगवाने पहुंची टीम, उपभोक्ता बोले- हमें डराया जा रहा

Ashok Gehlot Video दरअसल, अशोक गहलोत जयपुर से हिंडौन सिटी जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सड़क पर एक युवक को बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए देख लिया। यह देखते हुए उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और उनको टोका।

Read More: Hazoor Multi Projects Share Price: 33000% की धमाकेदार छलांग! इस स्टॉक ने कर दिया कमाल, फिर भी नही थम रही खरीदारी 

इस दौरान उन्होंने युवक से पूछ रहे हैं, “आपका हेलमेट कहां है?” उन्होंने युवक को समझाया कि बिना हेलमेट के बाइक चलाना बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा, ”तुम्हें हेलमेट पहनना चाहिए। अगर कहीं दुर्घटना हो गई तो बड़ी चोट लग सकती है। लापरवाही मत करो।”

"अशोक गहलोत हेलमेट वीडियो" किस मौके पर वायरल हुआ?

यह वीडियो अशोक गहलोत के हिंडौन दौरे के दौरान वायरल हुआ, जब उन्होंने एक युवक को बिना हेलमेट बाइक चलाते देखा।

"अशोक गहलोत हेलमेट वीडियो" में उन्होंने क्या कहा?

गहलोत ने युवक से पूछा "आपका हेलमेट कहां है?" और समझाया कि हेलमेट पहनना जरूरी है वरना दुर्घटना में जान भी जा सकती है।

"अशोक गहलोत हेलमेट वीडियो" की लोगों ने क्या प्रतिक्रिया दी?

लोगों ने सोशल मीडिया पर गहलोत की इस जागरूकता को सराहा और कहा कि नेताओं को इसी तरह सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना चाहिए।