दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत निरीक्षक से रिश्वत लेने के आरोप में एएसआई गिरफ्तार |

दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत निरीक्षक से रिश्वत लेने के आरोप में एएसआई गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के एक सेवानिवृत निरीक्षक से रिश्वत लेने के आरोप में एएसआई गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 06:42 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 6:42 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस की सतर्कता इकाई ने मॉडल टाउन थाने के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को एक सेवानिवृत्त निरीक्षक से दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सतर्कता इकाई के बयान के अनुसार, आरोपी एएसआई सुदेश कुमार यादव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

मॉडल टाउन के महेंद्रू एन्क्लेव के निवासी सेवानिवृत्त अधिकारी से 14 अप्रैल को शिकायत मिलने के बाद सतर्कता इकाई हरकत में आयी।

बयान के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एएसआई सुदेश उनके घर पर मरम्मत कार्य करने की अनुमति देने के लिए चार लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

सेवानिवृत्त अधिकारी ने दावा किया कि एएसआई ने उनके घर पर मरम्मत कार्य रोक दिया था और धमकी दी थी कि रिश्वत के भुगतान के बाद ही इसकी अनुमति दी जाएगी।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि थाना प्रभारी से इस बात की शिकायत किये जाने के बावजूद, उन्हें वापस एएसआई सुदेश के पास ही भेज दिया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि अंतत: मामला दो लाख रुपये पर तय हुआ, जिसके बाद एएसआई ने शिकायतकर्ता को पैसे पहुंचाने के लिए बुलाया।

शिकायतकर्ता ने सतर्कता इकाई को विस्तृत शिकायत सौंपी। उन्होंने अपने दावे के समर्थन में शिकायतपत्र के साथ एक पेन ड्राइव भी सौंपा, जिसमें कथित तौर पर बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग थी। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया और मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन में जाल बिछाया गया।

सतर्कता इकाई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘14 अप्रैल की शाम करीब साढ़े छह बजे एएसआई सुदेश ने शिकायतकर्ता को थाने की पहली मंजिल पर अपने कमरे में बुलाया। रिश्वत की रकम लेते ही सतर्कता दल ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से रिश्वत के रूप में लिये जा रहे नोट बरामद किए गए।’’

पुलिस ने बताया कि एएसआई सुदेश 1995 में पुलिस बल में शामिल हुआ था और बीट अधिकारी के तौर पर काम कर रहा था। मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)