केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड की बुधवार को होने वाली बैठक की मेजबानी करेगा एएसआई

केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड की बुधवार को होने वाली बैठक की मेजबानी करेगा एएसआई

केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड की बुधवार को होने वाली बैठक की मेजबानी करेगा एएसआई
Modified Date: April 22, 2025 / 02:31 pm IST
Published Date: April 22, 2025 2:31 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) यहां 23 अप्रैल को केंद्रीय पुरातत्व सलाहकार बोर्ड (सीएबीए) की होने वाली 38वीं बैठक की मेजबानी करेगा। संस्कृति मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह बैठक यहां भारत मंडपम में आयोजित की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि 1945 में केंद्र सरकार ने पुरातात्विक अनुसंधान के लिए एएसआई और भारतीय विश्वविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों एवं राज्य सरकारों के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने के मकसद से बोर्ड का गठन किया था।

 ⁠

हर तीन साल में केंद्रीय संस्कृति मंत्री के अनुमोदन के बाद राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से सीएबीए का पुनर्गठन किया जाता है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री सीएबीए के अध्यक्ष होते हैं। वर्तमान में संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इसके अध्यक्ष हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘सीएबीए की 38वीं बैठक में सलाहकार बोर्ड के सदस्यों से प्राप्त प्रस्तावों, सुझावों और पिछली बैठक के दौरान प्रस्तावों, सुझावों पर किए गए कार्यों पर चर्चा की जाएगी।’’

एएसआई संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त संस्था है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में