आसिम अहमद खान ने कांग्रेस छोड़ आप में की वापसी
आसिम अहमद खान ने कांग्रेस छोड़ आप में की वापसी
नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) दिल्ली के पूर्व मंत्री आसिम अहमद खान ने शुक्रवार को कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी (आप) का दामन फिर थाम लिया। आप के नेताओं ने यह जानकारी दी।
आप नेताओं ने दावा किया कि खान की वापसी दिल्ली नगर निगम के चांदनी महल वार्ड उप चुनाव में पार्टी की जीत की संभावनाओं को मजबूती प्रदान करेगी।
आप ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रहे खान को 2015 में भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।
बयान में कहा गया है कि बाद में उन्हें एजेंसी ने क्लीन चिट दे दी गई और अदालत ने सम्मानपूर्वक बरी कर दिया।
खान पिछले साल कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्होंने 2025 का विधानसभा चुनाव मटिया महल से लड़ा।
आप के दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने पार्टी मुख्यालय में खान का स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि खान का पार्टी में दोबारा शामिल होना मटिया महल क्षेत्र में आप को मजबूती प्रदान करेगा और चांदनी महल वार्ड उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करेगा।
भारद्वाज ने आरोप लगाया कि लगभग 30 साल से वार्ड पर एक “एक ही परिवार” का कब्जा रहा है और इसके बावजूद नागरिक सुविधाओं की हालत खराब रहीं।
उन्होंने कहा, “लोग परिवारवाद के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं। इस बार वे रिश्तेदार नहीं बल्कि सेवक चाहते हैं।”
भाषा
राखी पवनेश
पवनेश

Facebook



