असम में नए अभियोजन निदेशालय के पदाधिकारियों की नियुक्ति

असम में नए अभियोजन निदेशालय के पदाधिकारियों की नियुक्ति

असम में नए अभियोजन निदेशालय के पदाधिकारियों की नियुक्ति
Modified Date: March 14, 2025 / 08:30 pm IST
Published Date: March 14, 2025 8:30 pm IST

गुवाहाटी, 14 मार्च (भाषा) असम सरकार ने शुक्रवार को अपने नए अभियोजन निदेशालय के पदाधिकारियों की नियुक्ति की, जो राज्य में कानून प्रवर्तन और न्यायपालिका की सहायता करेंगे।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने नए अभियोजन निदेशालय के लिए निदेशक और तीन उप निदेशकों की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति के संबंध में सूचना साझा की।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम उन शुरुआती राज्यों में से एक हैं, जिनके पास कानून प्रवर्तन और न्यायपालिका की सहायता करने के लिए एक समर्पित अभियोजन कैडर है।’’

 ⁠

अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने माखन फुकन को चार महीने की अवधि के लिए अभियोजन निदेशक नियुक्त किया।

गृह एवं राजनीतिक विभाग के आदेश में कहा गया है कि फुकन के साथ, राज्य सरकार ने धनेश दास, शांतनु भट्टाचार्य और मानष हलोई को उप निदेशक नियुक्त किया है।

भाषा

शफीक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में