असमः प्रशासन ने ‘विदेशी घोषित’ 15 लोगों को 19 दिसंबर तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया

असमः प्रशासन ने 'विदेशी घोषित' 15 लोगों को 19 दिसंबर तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया

असमः प्रशासन ने ‘विदेशी घोषित’ 15 लोगों को 19 दिसंबर तक भारत छोड़ने का निर्देश दिया
Modified Date: December 18, 2025 / 10:36 pm IST
Published Date: December 18, 2025 10:36 pm IST

गुवाहाटी, 18 दिसंबर (भाषा) असम के नगांव जिला प्रशासन ने एक न्यायाधिकरण द्वारा विदेशी घोषित किए गए 15 लोगों को शुक्रवार तक राज्य और भारत छोड़ने के लिए कहा है। इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया गया है।

विदेशी नागरिकों से संबंधित न्यायाधिकरण ने फैसला सुनाया कि 15 लोग, जिनमें छह महिलाएं शामिल हैं, बांग्लादेश से आए थे और भारत में अवैध रूप से रह रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि 17 दिसंबर को जारी एक आदेश में नगांव जिला आयुक्त देवाशीष शर्मा ने उन्हें आदेश प्राप्त होने के 24 घंटों के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा था। यह आदेश उन्हें बृहस्पतिवार को सौंपा गया था।

 ⁠

न्यायाधिकरण ने उन्हें अलग-अलग समय पर बांग्लादेश के ‘विदेशी’ घोषित किया था।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में