Assam Cabinet Reshuffle: इस दिन तक हो जाएगा प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार, कैबिनेट में दिखेंगे तीन नए चेहरे, यहां के सीएम ने खुद दी जानकारी

इस दिन तक हो जाएगा राज्य के मंत्रिमंडल विस्तार, तीन विधायक बनेंगे मिनिस्टर, Assam Cabinet Reshuffle On 15 august CM Sharma Give Information

Assam Cabinet Reshuffle: इस दिन तक हो जाएगा प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार, कैबिनेट में दिखेंगे तीन नए चेहरे, यहां के सीएम ने खुद दी जानकारी

Bihar TET Exam Postponed

Modified Date: June 7, 2024 / 12:25 am IST
Published Date: June 6, 2024 9:10 pm IST

गुवाहाटी: Assam Cabinet Reshuffle असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 15 अगस्त तक अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे और कम से कम तीन नए चेहरों को इसमें शामिल किया जाएगा, ताकि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले नयी टीम तैयार की जा सके।

Read More : Maharastra Politics : महाराष्ट्र में फिर होने जा रहा है खेला? समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे इस पार्टी के पांच विधायक, अटकलों का बाजार गर्म 

Assam Cabinet Reshuffle शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व से बात नहीं की है और राज्य में बाढ़ से उत्पन्न हालात बेहतर होने के बाद एक महीने में मंत्रिमंडल में फेरबदल की प्रक्रिया पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा, “हम मंत्रिमंडल में बदलाव कर इसे नया रूप देंगे। हमें 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए टीम तैयार करनी है, जो नयी ऊर्जा के साथ काम करेगी।” हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, क्योंकि उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से बात नहीं की है।

 ⁠

Read More : ADR Report: लोकसभा चुनाव जीतने वाले 93 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति, जानें कौन है सबसे अ​मीर सांसद 

शर्मा ने कहा, “बाढ़ से उत्पन्न हालात भी सामने हैं। लिहाजा, हम एक महीने बाद शुरू करेंगे। 15 अगस्त तक हम नया मंत्रिमंडल तैयार करेंगे।” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कम से कम तीन नये चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा। शर्मा ने कहा,“मंत्रिमंडल में दो पद पहले ही खाली हैं। हमारे मंत्री परिमल शुक्ला वैद्य ने लोकसभा चुनाव जीत लिया है, लिहाजा वह पद भी खाली होगा।” असम के आबकारी, परिवहन और मत्स्य पालन मंत्री परिमल शुक्लावैद्य ने सिलचर से 2,64,311 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मौजूदा मंत्रियों को बदला नहीं जा सकता, लेकिन उनके विभागों में फेरबदल किए जाने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।