असम के मुख्य सचिव ने सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की

असम के मुख्य सचिव ने सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 07:27 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 07:27 PM IST

गुवाहाटी, 30 जुलाई (भाषा) असम के मुख्य सचिव रवि कोटा ने बुधवार को विभिन्न सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों से कहा कि वे कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए केंद्रीय बुनियादी ढांचा विकास इकाई ‘एनएचआईडीसीएल’ के साथ नियमित समन्वय बनाए रखें।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि कोटा ने असम के कछार, श्रीभूमि और तिनसुकिया जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) द्वारा कार्यान्वित की जा रहीं कई परियोजनाओं की समीक्षा की और तदनुसार निर्देश जारी किए।

इसने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार असम के मुख्य सचिव ने प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक, केएएसी के प्रमुख सचिव, कछार, श्रीभूमि और तिनसुकिया के जिलाधिकारियों तथा राजस्व, आपदा प्रबंधन और वन विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल