‘मैंने जो भी कहा वह 100% प्रामाणिक’, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस महासचिव के लगाए गए आरोपों का दिया जवाब

Assam CM Himanta Biswa Sarma responded to the allegations made by the Congress General Secretary

‘मैंने जो भी कहा वह 100% प्रामाणिक’, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस महासचिव के लगाए गए आरोपों का दिया जवाब
Modified Date: April 28, 2025 / 12:16 am IST
Published Date: April 27, 2025 11:49 pm IST

नई दिल्लीः असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के उस बयान पर सियासत गर्म हो गई है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के परिवार पर टिप्प्णी की थी। सीएम सरमा ने असम के सीएम सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस के एक सांसद से पूछा कि क्या वह लगातार 15 दिनों तक पाकिस्तान में रहे हैं। किसी का नाम लिए बिना सरमा ने यह भी पूछा कि क्या नेता की पत्नी को पाकिस्तान के किसी एनजीओ से वेतन मिलता है। सरमा के इस बयान पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पलटवार किया। वेणुगोपाल ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री की गौरव गोगोई के खिलाफ की गई नीच और व्यक्तिगत टिप्पणियां यह दर्शाती हैं कि वे सार्वजनिक जीवन के योग्य नहीं हैं। उनके हमले पूरी तरह निराधार हैं और गोगोई परिवार की देशभक्ति पर सवाल उठाकर वे अपनी सरकार पर लगे गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों से ध्यान भटकाना चाहते हैं।

Read More : Zomato Share Price: जोमैटो शेयर 3.67% टूटा, ब्रोकरेज फर्म ने बताया लॉन्ग टर्म में फायदे का सौदा – NSE: ZOMATO, BSE: 543320 

‘मुख्यमंत्री अपना भ्रष्टाचार छिपा रहे हैं’

उन्होंने आगे कहा कि आज जब देश को पाकिस्तान जैसी बाहरी खतरों का एकजुट होकर सामना करना चाहिए, उस समय एक ईमानदार जनप्रतिनिधि के खिलाफ पाकिस्तान जैसे शब्दों का दुरुपयोग करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि देश के विरोधियों को बल देने जैसा है। इससे साफ होता है कि मुख्यमंत्री के पास भ्रष्टाचार के खिलाफ उठ रहे सवालों का कोई ठोस जवाब नहीं है।

 ⁠

Read More : पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने टीटीपी के 54 आतंकवादियों को मार गिराया, घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम 

अब सरमा ने फिर कही ये बात

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि एक बार फिर मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहूंगा कि मैंने जो भी कहा है वह पूरी तरह से सत्यापन योग्य तथ्यों और 100% प्रामाणिक जानकारी पर आधारित है। यह बयानबाजी नहीं है। यह उचित परिश्रम और सावधानीपूर्वक जांच के बाद किया गया तथ्यात्मक दावा है। ये जनहित में तथ्यों से उत्पन्न वैध प्रश्न हैं। ऐसे कई और प्रश्न हैं जो समय आने पर उठाए जाएंगे। हमारी जांच जारी है और यह पूरी तरह से तथ्यों एवं दस्तावेजों के आधार पर जिम्मेदारी से की जा रही है। इसका किसी भी तरह के राजनीतिक बयान या व्यक्तिगत हमलों से कोई लेनादेना नहीं है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।