पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने टीटीपी के 54 आतंकवादियों को मार गिराया, घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम

Security forces kill 54 TTP militants in Pakistan: पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने टीटीपी के 54 आतंकवादियों को मार गिराया

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 09:45 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 10:50 PM IST

Budaun Fire News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • अफगानिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश
  • आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के साथ खड़ा पूरा देश

पेशावर: Security forces kill 54 TTP militants in Pakistan प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कम से कम 54 आतंकवादियों को अफगानिस्तान से पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में घुसने की कोशिश के दौरान मार गिराया गया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई ने यह जानकारी दी।

‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के एक बयान के अनुसार, 25 और 26 अप्रैल तथा 26 और 27 अप्रैल की दरमियानी रात सुरक्षा बलों को उत्तरी वजीरिस्तान जिले के हसन खेल में आतंकवादियों के एक बड़े समूह की गतिविधियों का पता चला।

बयान के अनुसार, सैनिकों ने 54 आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किये गए।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अफगानिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के लिए सुरक्षा बलों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है और पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश की सीमाओं की रक्षा करने तथा आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

शरीफ ने कहा कि ये सफल अभियान दर्शाते हैं कि पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत हासिल कर रहा है।

read more: पाकिस्तान से युद्ध को लेकर पूर्व कांग्रेस विधायक का विवादित पोस्ट वायरल, यूडी मिंज ने अकाउंट को हैक कर पोस्ट करने की बात कही

read more:  ईरान के राष्ट्रपति ने बंदरगाह विस्फोट में घायल हुए लोगों से की मुलाकात, अब तक 40 लोगों की मौत