असम के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से दिल्ली में मुलाकात की

असम के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से दिल्ली में मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 02:48 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 02:48 PM IST

गुवाहाटी, 15 दिसंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सोमवार को नयी दिल्ली में मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज नयी दिल्ली में माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने असम के विकास और राज्य की जनता के कल्याण से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की।’’

शर्मा ने राज्य की विकास यात्रा में निरंतर सहयोग के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

भाषा सिम्मी नरेश

नरेश