गुवाहाटी, 13 मई (भाषा) असम पंचायत चुनाव के एक अजीब परिणाम में बोंगईगांव जिले में एक ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला।
अलुखुंडा गांव पंचायत के वार्ड संख्या चार से चुनाव लड़ने वाले रेजाउल हक ने कहा कि उन्होंने अपने पक्ष में खुद का वोट डाला था, लेकिन यह आश्चर्यजनक है कि इसे गिना क्यों नहीं गया।
हालांकि, उनके एक समर्थक ने आरोप लगाया कि हक ने एक अन्य उम्मीदवार के साथ पैसों का सौदा किया था और अपना वोट उसे दे दिया।
हक ने कहा, ‘‘मैंने अपने लिए वोट दिया था, यह मैं दावे के साथ कह सकता हूं। मुझे नहीं पता कि यह क्यों दर्ज नहीं हुआ। यह बस हो गया… मैं क्या कह सकता हूं।’’
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)