गुवाहाटी, 21 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार सुबह असम दौरे के दूसरे दिन ब्रह्मपुत्र नदी में क्रूज पर सवार हुए और ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से संवाद किया।
इस कार्यक्रम में असम के विभिन्न स्कूलों के कुल 25 छात्रों ने भाग लिया।
अधिकारियों के अनुसार, मोदी तीन डेक वाले ‘एम वी चराइदेव दो’ क्रूज पर लगभग 45 मिनट बिताएंगे। प्रधानमंत्री को जहाज के ऊपरी डेक पर विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए देखा गया।
वह अंतर्देशीय जल परिवहन (आईडब्ल्यूटी) के गुवाहाटी गेटवे टर्मिनल पहुंचे और तैरते पुल के रास्ते जहाज तक गए।
अधिकारियों ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान सुबह से ही नदी में गश्त कर रहे हैं।
मोदी के दौरे को देखते हुए शनिवार से दो दिन के लिए ब्रह्मपुत्र नदी पर नौका सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
भाषा खारी जोहेब
जोहेब