नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के जैतपुर एक्सटेंशन इलाके में स्थित एक मकान में रविवार को एलपीजी सिलेंडर के कारण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह करीब नौ बजे मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं।
अधिकारी ने कहा, “आग घरेलू वस्तुओं और एक एलपीजी सिलेंडर में लगी। किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।”
उन्होंने कहा कि सुबह करीब 9:50 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
भाषा जोहेब सिम्मी
सिम्मी