एमबाप्पे ने रियाल मैड्रिड के लिए रिकॉर्ड 59वां गोल करके रोनाल्डो की बराबरी की

एमबाप्पे ने रियाल मैड्रिड के लिए रिकॉर्ड 59वां गोल करके रोनाल्डो की बराबरी की

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 11:43 AM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 11:43 AM IST

बार्सिलोना, 21 दिसंबर (एपी) स्टार स्ट्राइकर काइलियन एमबाप्पे ने अपने 27वें जन्मदिन पर साल 2025 में रियाल मैड्रिड के लिए अपना 59वां गोल करके एक साल में सबसे अधिक गोल करने के क्लब रिकॉर्ड की बराबरी की, जो कि अब तक क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम पर दर्ज था।

फ्रांस के स्ट्राइकर एमबाप्पे के लिए यह उपलब्धि हासिल करना लगभग असंभव रहा था, क्योंकि रियाल मैड्रिड का यह इस साल का आखिरी मैच था। एमबाप्पे ने हालांकि मैच खत्म होने से चार मिनट पहले पेनल्टी किक को गोल में बदलकर रोनाल्डो की बराबरी की जिससे रियाल मैड्रिड ने सेविला पर 2-0 से जीत दर्ज की।

रोनाल्डो ने 2013 में यह रिकॉर्ड बनाया था। एमबाप्पे ने रिकॉर्ड गोल करने के बाद रोनाल्डो के अंदाज में ही जश्न मनाया।

एमबाप्पे ने कहा, ‘‘ क्रिस्टियानो ने जो किया, वह अविश्वसनीय है। वह मेरे आदर्श हैं। वह रियाल मैड्रिड के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। मेरा यह जश्न उनको समर्पित है। मेरा उनसे बहुत अच्छा रिश्ता है। वह मेरे दोस्त हैं। मैं उन्हें और रियाल मैड्रिड के सभी प्रशंसकों को क्रिसमस और नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’

रियाल मैड्रिड की तरफ से जूड बेलिंगहैम ने 38वें मिनट में हेडर से पहला गोल किया था।

वैलेंसिया में लेवांटे और रियल सोसिएदाद के बीच मैच 1-1 से ड्रॉ रहा जबकि एंटे बुदिमिर ने लगभग दो महीने बाद लीग में अपना पहला गोल करके ओसासुना को अलावेस पर 3-0 से जीत दिलाने में मदद की।

एपी

पंत

पंत