Assam Police Recruitment 2026/Image Source: symbolic
Assam Police Recruitment 2026: असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड ने वर्ष 2026 के लिए वन विभाग, असम पुलिस और अग्निशमन सेवाओं में बंपर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 2972 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
Assam Police Recruitment 2026: यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो वर्दी पहनकर राज्य और देश की सेवा करने का सपना देख रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2026 से शुरू होगी और इच्छुक अभ्यर्थी SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार, सबसे अधिक रिक्तियां कांस्टेबल (श्रेणी-III) पद के लिए निकाली गई हैं, जिनकी संख्या 733 है। इसके अलावा कांस्टेबल (WO/WT) के 642, वन रक्षक के 504, एएफपीएफ कांस्टेबल के 405 और फायरमैन के 337 पदों पर भर्ती की जाएगी।
Assam Police Recruitment 2026: वहीं वनपाल (ग्रेड-I) के 211, गेम वॉचर के 74, आपातकालीन बचावकर्ता के 41, बैंडमैन के 11, केवट (बोटमैन) के 10 और बिगुलर के 2 पद शामिल हैं। इसके अलावा कांस्टेबल (UB) और उप-अधिकारी के लिए भी 1-1 पद निर्धारित किए गए हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे-बैंड 1 और पे-बैंड 2 के अंतर्गत 12,000 रुपये से 70,000 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही ग्रेड पे, महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को SLPRB की वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। फॉर्म सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज का प्रिंट सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है। कुल मिलाकर, यह भर्ती अभियान असम के युवाओं के लिए सरकारी सेवा में करियर बनाने का एक बेहतरीन मौका है।