असम : ‘जहरीला’ मशरूम खाने से तीन लोगों की मौत

असम : ‘जहरीला’ मशरूम खाने से तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 9, 2023 / 05:52 PM IST,
    Updated On - April 9, 2023 / 06:45 PM IST

गोलाघाट (असम), नौ अप्रैल (भाषा) असम के गोलाघाट जिले में ‘जहरीला’ मशरूम खाने से दो वर्षीय एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मेरापानी इलाके में दो अप्रैल को पांच परिवारों के सदस्यों ने यह मशरूम खाया था।

उन्होंने बताया, ‘‘मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। हेमंत बर्मन (02) की गत रात मौत हुई जबकि उसकी मां तराली बर्मन (23) और पिता प्रफुल्ल बर्मन (24) की मौत क्रमश: बृहस्पतिवार और शुक्रवार को हुई।’’

अधिकारी ने बताया कि परिवार के तीनों सदस्यों की मौत जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जेएमसीएच) में हुई थी।

मेरापानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उपाधीक्षक डॉ.चंद्र श्याम ने बताया, ‘‘जहरीला मशरूम खाने से पांच परिवारों के कुल 13 सदस्यों ने स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं की शिकायत की थी।’’

श्याम ने बताया कि बाकी बीमार लोगों की स्थिति स्थिर है।’’

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र