मप्र में भाजपा उम्मीदवारों पर मंथन, छत्तीसगढ़ में पहली सूची आज

मप्र में भाजपा उम्मीदवारों पर मंथन, छत्तीसगढ़ में पहली सूची आज

  •  
  • Publish Date - October 20, 2018 / 08:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल/रायपुर। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए मप्र में जहां प्रत्याशियों का चयन पर मंथन अंतिम दौर में है, वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रत्याशियों की पहली सूची आज(शनिवार) शाम को आएगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज शाम दिल्ली से रायपुर लौटेंगे।

मध्यप्रदेश में भोपाल की सीटों को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंथन चल रहा है। शनिवार को अचानक बैठक हुई। नरेन्द्र सिंह तोमर ने ये बैठक ली जिसमें राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग, सांसद आलोक संजर, बीजेपी विधायक और जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह, महापौर आलोक शर्मा, कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री, तपन भौमिक, विजेश लुणावत, नगर निगम अध्यक्ष सुरजीत सिंह चौहान, अजय प्रताप सिंह मौजूद रहे। जबकि बैठक में बाबूलाल गौर, कृष्णा गौर नहीं पहुंचे

यह भी पढ़ें : रावण दहन के दौरान चिंगारी की चपेट में आए ओपी चौधरी,मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय की बेटी भी झुलसी 

वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के चयन पर मंथन शुक्रवार देर शाम तक नई दिल्ली में होता रहा। मुख्यमंत्री डॉ .रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, सासंद सरोज पांडे, संगठन मंत्री पवन साय समेत कई और नेताओं की बैठक हुई। इसमें बीच जिताऊ प्रत्याशी को लेकर चर्चाओं का दौर चलता रहा। बताया गया कि 40 से ज्यादा सीटों के पर उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आज शाम दिल्ली से रायपुर लौटेंगे तो इन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी।

वेब डेस्क, IBC24