जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार में धर्म के नाम पर वोट मांगने के कारण चुनाव आयोग ने राज्य के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने आयोग की नोटिस का कोई जवाब भी नहीं दिया था।
बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने 5 दिन पहले एक जनसभा में कहा था कि अगर मुसलमान एक साथ मिलकर वोट करते हैं तो हिंदू एक साथ मिलकर वोट क्यों नहीं करते। सभी हिंदुओं को एक साथ मिलकर बीजेपी को वोट करना चाहिए। बांसवाड़ा के वाटिका में हुई इस जनसभा में दिए धन सिंह रावत के इस भाषण का वीडियो देखने के बाद चुनाव आयोग उन्हें नोटिस देकर 3 दिन में जवाब मांगा था, लेकिन धन सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें : किस्टारम इलाके में 2सौ नक्सलियों का जमावड़ा, दे सकते हैं बड़ी घटना को अंजाम
इसके बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने जिला कलेक्टर को मंत्री के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए थे। बांसवाड़ा एसडीएम पूजा आर्थ ने बताया कि मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवा दिया गया है। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान किसी भी धर्म या धार्मिक विषय पर वोट मांगने की इजाजत नहीं है और इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।
वेब डेस्क, IBC24