पुलिस सहायक उपनिरीक्षक 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 25, 2021 / 06:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

जयपुर, 25 अक्टूबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने सोमवार को झुंझुनूं जिले के पिलानी थाने के सहायक उपनिरीक्षक को परिवादी से 20 हजार रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आरोपी पुलिस सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण गोपाल को सोमवार को परिवादी से 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने परिवादी से एक मामले को उसके पक्ष में करने के बदले में यह रिश्वत ली थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज बिहारी प्रशांत

प्रशांत