इंफाल, 25 अक्टूबर (भाषा) मणिपुर के तेंगनौपाल जिले के मोरेह कस्बे में शनिवार को भीषण आग लग जाने से कम से कम 10 घर जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मोरेह के वार्ड संख्या-5 में इथेम खान के घर पर कथित तौर पर ‘शॉर्ट सर्किट’ होने के कारण आग लग गई और तेजी से फैली आग ने आसपास के नौ अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
मोरेह अग्निशमन केंद्र से अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और बाद में म्यांमा से तामू अग्निशमन सेवा दल भी आग पर काबू पाने के लिए उनके साथ शामिल हो गया।
मोरेह कस्बा भारत-म्यांमा सीमा के करीब स्थित है।
असम राइफल्स, राज्य पुलिस और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से आग को आस-पास के घरों तक फैलने से रोका जा सका।
भाषा यासिर शफीक
शफीक