नोएडा में कपड़ा फैक्टरी में बॉयलर फटने से कम से कम 20 श्रमिक घायल

नोएडा में कपड़ा फैक्टरी में बॉयलर फटने से कम से कम 20 श्रमिक घायल

नोएडा में कपड़ा फैक्टरी में बॉयलर फटने से कम से कम 20 श्रमिक घायल
Modified Date: April 26, 2025 / 12:51 pm IST
Published Date: April 26, 2025 12:51 pm IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 26 अप्रैल (भाषा) नोएडा में शनिवार सुबह एक कपड़ा फैक्टरी में दो बॉयलर फटने से पांच महिलाओं समेत कम से कम 20 लोग घायल हो गए जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-63 में सी-122 स्थित ‘विंडसर कंपनी’ में यह हादसा उस वक्त हुआ जब कपड़ों को प्रेस करने का काम किया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि इमारत के शीशे टूट गए तथा दीवारों में दरार आ गई।

 ⁠

प्रवक्ता ने बताया कि इस हादसे में पांच महिलाओं समेत कम से कम 20 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि मौके पर अधिकारी मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं

खारी सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में