अटल का दृष्टिकोण आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की यात्रा का मार्गदर्शन करता रहेगा: पुष्कर सिंह धामी
अटल का दृष्टिकोण आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की यात्रा का मार्गदर्शन करता रहेगा: पुष्कर सिंह धामी
मदनपल्ली (आंध्र प्रदेश), 14 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मूल्य, शासन ढांचा और राष्ट्रीय दृष्टिकोण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की यात्रा का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
धामी ने आंध्र प्रदेश के मदनपल्ली में ‘अटल-मोदी सुशासन यात्रा’ के दौरान अन्नामय्या सर्कल पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की एक प्रतिमा का अनावरण करने के बाद यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, “अटल के मूल्य, शासन ढांचा और राष्ट्रीय दृष्टिकोण प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत की यात्रा का मार्गदर्शन करते रहेंगे।”
धामी ने कहा कि 11 दिसंबर को शुरू हुई ‘अटल-मोदी सुशासन यात्रा’ सभी जिलों से गुजरेगी और यह 25 दिसंबर तक जारी रहेगी, जिसमें अटल की कई प्रतिमाओं का अनावरण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अटल का राजनीतिक जीवन अखंडता, राष्ट्रवाद और लोक कल्याण में निहित था, जिससे उन्हें विपक्षी नेताओं का भी सम्मान हासिल हुआ।
साल 1996 में पेश अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अटल के भाषण को याद करते हुए धामी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने दृढ़ता से कहा था कि सरकारें आती-जाती हैं, लेकिन राष्ट्र को चलते रहना होगा।
उन्होंने कहा कि अटल ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की नींव रखी और स्वर्णिम चतुर्भुज राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) और दूरसंचार क्षेत्र के विस्तार जैसी पहलों के जरिये देश की तस्वीर बदल दी।
स्वर्णिम चतुर्भुज राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना भारत के चार प्रमुख महानगरों-दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क को संदर्भित करती है।
यह राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का एक प्रमुख घटक है और इसका उद्देश्य संपर्कता में सुधार करना तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।
धामी ने कहा कि अटल ने केंद्र में देश की पहली स्थिर गैर-कांग्रेस गठबंधन सरकार का नेतृत्व करके गठबंधन राजनीति की ताकत का प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन और समावेशी विकास अटल के शासन दृष्टिकोण के केंद्र में थे, जिसमें नागरिकों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनाने पर जोर था।
मौजूदा शासन से तुलना करते हुए धामी ने कहा कि अटल से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री मोदी ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी कल्याणकारी पहलों के जरिये भारत को मजबूत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि फोनपे और गूगल-पे जैसे मंच भारत में डिजिटल क्रांति ले आए हैं, जिसने अमेरिका और यूरोप सहित कई विकसित देशों को आश्चर्यचकित कर दिया है।
धामी ने कहा कि मौजूदा समय में देश भर में लगभग 36,000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जा रहे हैं, जबकि 99 फीसदी ग्रामीण सड़कों का काम पूरा हो चुका है।
भाषा पारुल प्रशांत
प्रशांत

Facebook



