नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI Airport) पर गुरुवार शाम अचानक एटीसी (Air Traffic Control) सर्वर में तकनीकी गड़बड़ी आने से उड़ानों का संचालन प्रभावित हो गया। जानकारी के अनुसार, पिछले एक घंटे से करीब 25 विमान टेक ऑफ के इंतजार में खड़े हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, सभी एयरलाइनों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। खासकर इंडिगो एयरलाइंस की कई फ्लाइट्स में यात्रियों को लगातार अनाउंसमेंट के जरिए जानकारी दी जा रही है। इंडिगो की ओर से बताया गया है कि “ATC सर्वर में समस्या के कारण फिलहाल उड़ानों में देरी हो रही है।”
खबर अपडेट की जा रही है..