अतीक अहमद को एक बार फिर लाया जाएगा प्रयागराज, साबरमती जेल पहुंची पुलिस

Umesh Pal murder case : माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर प्रयागराज लाया जाएगा। यूपी पुलिस की टीम आज फिर गुजरात की साबरमती जेल पहुंच चुकी है।

अतीक अहमद को एक बार फिर लाया जाएगा प्रयागराज, साबरमती जेल पहुंची पुलिस
Modified Date: April 11, 2023 / 02:09 pm IST
Published Date: April 11, 2023 2:09 pm IST

नई दिल्ली : Umesh Pal murder case : माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर प्रयागराज लाया जाएगा। यूपी पुलिस की टीम आज फिर गुजरात की साबरमती जेल पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस अतीक अहमद को उमेश पाल हत्याकांड केस में पूछताछ के लिए प्रयागराज लेकर आएगी। इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने पहले ही कोर्ट से ‘बी वारंट’ हासिल कर लिया था। इस वारंट पर कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई थी। हालांकि, पुलिस ने एक पुराने मुकदमे में अतीक अहमद से जेल में पूछताछ कर बयान दर्ज करने के लिए भी कोर्ट से मंजूरी ली हुई है।

जानकारी के मुताबिक, बी वारंट पर पुलिस अतीक को प्रयागराज लाकर उमेश पाल मर्डर केस में उसका ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड बनवाएगी। इसके बाद पुलिस अपनी कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी। दरअसल, यूपी पुलिस अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस से दूरियां, AAP से नजदीकियां…! पायलट के अनशन में लगे पोस्टरों में नहीं दिखे सोनिया और राहुल, आखिर क्या है वजह 

 ⁠

अतीक के बेटे समेत 13 पर पुलिस ने दर्ज किया केस

Umesh Pal murder case :  इधर, प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे अली समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये FIR प्रयागराज के धूमनगंज थाने में धारा 147, 148, 149, 307, 386, 286, 504, 506 और 120बी के तहत दर्ज हुई है। साबिर हुसैन ने इन लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। साबिर हुसैन का आरोप है कि माफिया अतीक के बेटे अली और उसके गुर्गे उससे एक करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे और नहीं देने पर कई बार जान से मारने की धमकी दी गई थी।

यह भी पढ़ें : ‘चूहे की हत्या’ का मामला, आरोपी को हो सकती है 5 साल तक की जेल! कोर्ट में चार्जशीट दाखिल 

अतीक अहमद की संपत्तियों को अटैच करेगी ईडी

Umesh Pal murder case :  अतीक अहमद की मुसीबत यहीं खत्म नहीं हो रही। जांच एजेंसी ईडी अतीक अहमद की दो प्रॉपर्टी को जल्द ही अटैच करने जा रही है। अवैध तरीके से अर्जित बेनामी संपत्ति बनाने के आरोप में ईडी जल्द ही PMLA एक्ट के तहत प्रॉपर्टी अटैच करेगी। ईडी फिलहाल संपत्ति का वेरिफिकेशन करवा रही है। जल्द ही कानूनी प्रक्रिया के तहत अतीक की करोड़ों की कीमत वाली दो संपत्तियों को अटैच किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Akshaya Tritiya 2023 : अक्षय तृतीया क्यों मनाया जाता है, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजन विधि… 

अतीक के बेटे के मददगारों से पूछताछ करेगी पुलिस

Umesh Pal murder case :  यूपी पुलिस प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक के बेटे असद के मददगारों को प्रयागराज लाने की तैयारी कर रही है। दिल्ली में पकड़े गए 3 बदमाशों को जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर प्रयागराज लाने की तैयारी है। जीशान, खालिद और जावेद नाम के 3 युवकों पर अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को शरण देने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन तीनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इन तीनों को प्रयागराज लाकर उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी। साथ में फरार असद और गुलाम के लोकेशन को लेकर जानकारी जुटाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.