आतिशी ने सिसोदिया की जमानत का स्वागत किया, स्कूल के उद्घाटन के दौरान मंच पर रो पड़ीं
आतिशी ने सिसोदिया की जमानत का स्वागत किया, स्कूल के उद्घाटन के दौरान मंच पर रो पड़ीं
नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को द्वारका में एक नए स्कूल का उद्घाटन किया और समारोह के दौरान यह कहते हुए रो पड़ीं कि इसकी नींव रखने वाले वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया को आज इसके उद्घाटन के दिन ही जमानत मिली है।
आतिशी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ द्वारका के नसीरपुर क्षेत्र स्थित नए स्कूल का उद्घाटन किया।
‘भारत माता की जय’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के साथ अपना संबोधन शुरू करते हुए आतिशी ने कहा, ‘‘आज हम जिस स्कूल का उद्घाटन कर रहे हैं, वह सिसोदिया द्वारा शुरू की गई एक परियोजना थी और आज इसके उद्घाटन के दिन उन्हें जमानत मिल गई है।’’
उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को यह कहते हुए जमानत दे दी कि वह 17 महीने से हिरासत में हैं।
आतिशी ने मंच पर रोते हुए कहा, ‘‘झूठे आरोप में उन्हें 17 महीने तक जेल में रखा गया और आज उन्हें जमानत मिल गई है। आज वह दिन है जब दिल्ली की शिक्षा क्रांति से जुड़े व्यक्ति को जमानत मिल गई है।’’
मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें जेल भेजा गया क्योंकि उन्होंने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की और बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा के लिए आवंटित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘आज सत्य की जीत हुई है, शिक्षा की जीत हुई है और बच्चों की जीत हुई है।’’
मंत्री ने कहा कि नवनिर्मित स्कूल में 55 से अधिक कमरे, एक विश्वस्तरीय स्विमिंग पूल, दो पुस्तकालय, एक लिफ्ट और एक एमपी हॉल है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस स्कूल से शिवपुरी, दिल्ली, कैलाशपुरी, दशरथ पथ और आसपास के स्थानों के छात्रों को लाभ होगा।’’
आतिशी ने यह भी कहा कि दिल्ली में कई माता-पिता अपने बच्चों को निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में ला रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भगवान के घर देर हो सकती है, अंधेर नहीं। सच्चाई की जीत होगी। जैसे सिसोदिया बाहर आए हैं, उसी तरह केजरीवाल भी रिहा होंगे।’’
भाषा नेत्रपाल संतोष
संतोष

Facebook



