राज्यपाल जब तक चाहेंगे, शिष्टाचार का माहौल बना रहेगा: टीएमसी
राज्यपाल जब तक चाहेंगे, शिष्टाचार का माहौल बना रहेगा: टीएमसी
कोलकाता, 14 फरवरी (भाषा) राजभवन और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच कई महीने से जारी सहयोग के बीच टकराव भी सामने आने लगा है। मंगलवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कहा कि शिष्टाचार का माहौल तब तक बना रहेगा जब तक राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस इसे बरकरार रखना चाहेंगे।
टीएमसी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने कहा कि अब तक राज्य सरकार के साथ सहयोग करने के लिए बोस की प्रशंसा करने वाली पार्टी उनके कामकाज के आधार पर अपना रवैया बदल सकती है।
बोस ने अपनी प्रमुख सचिव नंदिनी चक्रवर्ती को उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया था, जिसकी पृष्ठभूमि में घोष ने यह टिप्पणी की है। राजभवन के अनुसार राज्यपाल की नयी टीम बनाए जाने के मद्देनजर चक्रवर्ती को हटाया गया है।
घोष ने कहा, “जिन्होंने (केंद्र सरकार ने) धनखड़ को भेजा था, उन्होंने सी. वी. आनंद बोस को भी भेजा है। यद्यपि दो व्यक्तियों के कार्य करने का तरीका भिन्न हो सकता है, लेकिन उद्देश्य एक ही हो सकता है। यह सोचना सही नहीं है कि उनके अलग-अलग उद्देश्य हैं।”
घोष ने कहा, “जब तक सी वी आनंद बोस शिष्टाचार बनाए रखते हैं और नियमों के भीतर काम करते हैं, हम भी शिष्टाचार बरकरार रखेंगे।”
उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल नियमों के खिलाफ जाकर राज्य सरकार की आलोचना करने की कोशिश करते हैं, तो टीएमसी ‘मुंहतोड़ जवाब’ देने से नहीं हिचकिचाएगी।
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप

Facebook



