ISI Agents in India: एटीएस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार, एक बार की जानकारी देने के बदले मिलते थे 40 हजार रुपए

ISI Agents in India: एटीएस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार, एक बार की जानकारी देने के बदले मिलते थे 40 हजार रुपए

ISI Agents in India: एटीएस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी जासूस को किया गिरफ्तार, एक बार की जानकारी देने के बदले मिलते थे 40 हजार रुपए

ISI Agents in India | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 24, 2025 / 03:09 pm IST
Published Date: May 24, 2025 3:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुजरात से सहदेवसिंह गोहिल गिरफ्तार, जो स्वास्थ्यकर्मी की आड़ में पाकिस्तान को बॉर्डर की जानकारी भेजता था
  • दिल्ली के सीलमपुर से मोहम्मद हारून की गिरफ्तारी, जो पाकिस्तान उच्चायोग से जुड़कर जासूसी और अवैध वसूली में शामिल था।
  • दोनों मामलों में तकनीकी जांच जारी, मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों की फॉरेंसिक जांच से जुटाए जा रहे हैं सबूत।

नई दिल्ली: ISI Agents in India एटीएस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के कच्छ बॉर्डर इलाके से एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शख्स की पहचान सहदेवसिंह गोहिल के रूप में हुई है, जो इलाके में स्वास्थ्यकर्मी के रूप में काम कर रहा था।

Read More: Jhansi News: सैकड़ों की संख्या में मृत मिले तोता-मैना, ग्रामीणों में भय का माहौल 

ISI Agents in India जानकारी के मुताबिक, गोहिल पर आरोप है कि वो भारत-पाक बॉर्डर और आसपास के इलाकों की जानकारी इकट्ठा कर उसे पाकिस्तान भेजता था। जांच में यह भी सामने आया है कि एक बार की जासूसी के बदले उसे पाकिस्तान से 40 हजार रुपये मिलते थे। फिलहाल उसके मोबाइल फोन को एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) जांच के लिए भेजा गया है ताकि तकनीकी सबूत जुटाए जा सकें। गोहिल का संपर्क कैसे और किसके जरिए पाकिस्तान से हुआ, इस पर भी गहराई से जांच की जा रही है।

 ⁠

Read More: Mukul Dev Passed Away: बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, शोक में डूबी इंडस्ट्री 

इसके अलावा यूपी एटीएस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के सीलमपुर इलाके से मोहम्मद हारून को गिरफ्तार किया है। हारून पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और अवैध वसूली में शामिल होने का आरोप है।

Read More: Mukul Dev Passed Away: बॉलीवुड के इस मशहूर एक्टर का निधन, 54 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, शोक में डूबी इंडस्ट्री 

सूत्रों के मुताबिक, हारून कबाड़ का काम करता है, लेकिन उसके असली इरादे कुछ और ही थे। एटीएस को जानकारी मिली थी कि हारून, पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी मुज़म्मिल हुसैन के साथ मिलकर न केवल लोगों को वीज़ा दिलाने के नाम पर पैसे वसूल रहा था, बल्कि देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां भी लीक कर रहा था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।