Jhansi News/ Image Credit: IBC24
झाँसी: Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में बुधवार की रात तेज आंधी और तूफ़ान आया और इस आंधी-तूफान ने जमकर तबाही मचाई। अचानक आए आंधी-तूफ़ान से कई जगहों पर पेड़ गिरे तो कई जगहों पर बिजली की तार टूट गई। इस आंधी-तूफान में सबसे ज्यादा असर गुरसराय थाना क्षेत्र का सिंगार गांव में इस प्राकृतिक आपदा का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला। यहां जगह-जगह सैकड़ों की संख्या में तोता और मैना मृत अवस्था में पड़े मिले।
Jhansi News: स्थानीय लोगों द्वारा मृत पक्षियों को सिंगार तालाब के पास स्थित माता मंदिर के समीप इकट्ठा किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि, सभी मृत पक्षियों को इकट्ठा करने के बाद जेसीबी की मदद से एक गड्ढा खोदकर इन पक्षियों को सामूहिक रूप से दफनाया जाएगा। पक्षियों की इस तरह से अचानक और सामूहिक मृत्यु ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
#झांसी : गुरसराय थाना क्षेत्र के बामौर रेंज स्थित ग्राम सिंगार में सैकड़ों की संख्या में तोते और मैना मृत पाए गए। दृश्य बेहद विचलित कर देने वाला रहा। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। सभी मृत पक्षियों को गड्ढा खोदकर दफनाया गया है। @UpforestUp pic.twitter.com/Hmwessz0tz
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 22, 2025
विशेषज्ञ इस घटना को पर्यावरणीय असंतुलन, जहरीली हवाओं या मौसम में अचानक आए बदलाव से जोड़कर देख रहे हैं। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। सैकड़ों पक्षियों की मौत के बाद पूरे सिंगार गांव में मातम और भय का माहौल है।