दिल्ली में वृक्षों के प्रतिरोपण मामले के ऑडिट की शुरूआत |

दिल्ली में वृक्षों के प्रतिरोपण मामले के ऑडिट की शुरूआत

दिल्ली में वृक्षों के प्रतिरोपण मामले के ऑडिट की शुरूआत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : October 13, 2022/8:41 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबा (भाषा) देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी प्रतिरोपित पेड़ों के बचने और उसकी सफलता दर का आकलन करने के लिए ऑडिट करना शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि इस ऑडिट से पेड़ प्रतिरोपण नीति के प्रभाव का पता लगाने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि यह अभियान लगभग एक सप्ताह पहले शुरू किया गया था और दक्षिण संभाग में लगाए गए पेड़ों को वर्तमान ऑडिट किया जा रहा है।

वन विभाग इस ऑडिट को संभवत: नवंबर के आखिर तक अपने वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा ।

भाषा रंजन माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers