मंगलुरु में नाले में गिरने से ऑटो चालक की मौत

मंगलुरु में नाले में गिरने से ऑटो चालक की मौत

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 10:58 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 10:58 PM IST

मंगलुरु (कर्नाटक), 25 मई (भाषा) मंगलुरु में कोट्टारा के निकट नाले में ऑटो समेत गिर जाने से चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 11 बजे कोट्टारा में यमुना पैराडाइज अपार्टमेंट के पास की सड़क से गुजर रहा दीपक आचार्य (42) तेज बारिश के बीच अंधेरे में पानी से लबालब भरे नाले में गिर गया। इस घटना में आचार्य की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मंगलुरु नगर निगम के संबंधित अधिकारियों एवं अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला उर्वा थाने में दर्ज किया है। अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा इन्दु आशीष

आशीष