हाइवे पर हवा में फर्राटे भर रहा था ऑटो, पानी से भरा गुब्बारा मारते ही पलटा, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान
हाइवे पर हवा में फर्राटे भर रहा था ऑटो, पानी से भरा गुब्बारा मारते ही पलटा! Auto overturned as soon as a balloon filled with water was hit
बागपत: Auto overturned सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। कुछ वीडियो तेजी से वायरल होत हैं। ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल होली पर पानी से भरा गुब्बारा मारते ही सड़क पर फर्राटे भर रहा ऑटो पलट गया। इस ऑटो में कुछ लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों को मामूली चोट आई है, जिनका उपचार जारी है।
Auto overturned जानकारी के मुताबिक, ये घटना बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुई। होली खेलते वक्त युवकों ने पानी से भरा गुब्बारा तेज रफ्तार ऑटो पर फेंक दिया, जिससे अनियंत्रित होकर ऑटो हाइवे पर ही पलट गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि गुब्बारा मारने के तुरंत बाद ऑटो ड्राइवर कंट्रोल खो देता है और ऑटो पलट जाता है।
वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बागपत सीओ अनुज मिश्रा ने कहा कि कोतवाली बागपत को सोशल मीडिया से वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें गुब्बारा फेंकने से ऑटो पलटता दिख रहा है, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की। इस घटना में ऑटो सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली बागपत को सोशल मीडिया से वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें गुब्बारा फेंकने से ऑटो पलटता दिख रहा है, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की। इस घटना में ऑटो सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है: अनुज मिश्रा, सीओ बागपत pic.twitter.com/bya9j5Yr2f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 20, 2022

Facebook



