बेंगलुरु, एक जनवरी (भाषा) बेंगलुरु में बृहस्पतिवार तड़के एक अज्ञात व्यक्ति ने 36 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रेचन्ना पी. के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, इस संबंध में मृतक के करीबी रिश्तेदार और फूल विक्रेता गिरीश एस (43) ने शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘एक जनवरी की देर रात करीब 12.19 बजे, शिकायतकर्ता को उसके दोस्त चंद्रशेखर उर्फ चंद्रू का फोन आया जिसने उसे बताया कि रेचन्ना की उसके घर के सामने अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है।’
पुलिस ने बताया कि जब शिकायतकर्ता मौके पर पहुंचा तो उसने बेंगलुरु के केपी अग्रहारा थाने के नंदम सर्किल के पास भुवनेश्वरी नगर स्थित अपने घर के सामने गलियारे में रेचन्ना को खून से लथपथ मृत पाया।
पुलिस ने बताया, ‘प्रारंभिक जांच में छाती और पीठ के बाईं ओर धारदार हथियार से किए गए घावों के निशान मिले हैं।’
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस ने कहा, ‘शिकायतकर्ता को संदेह है कि अज्ञात व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश के कारण धारदार हथियार से रेचन्ना की हत्या की और उसने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।’
पुलिस ने बताया कि हत्या के कारण का पता लगाने और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रचेता माधव
माधव